ईद मिलादुन्नबी आज: जुलूस और जलसों से फैलेंगी पैग़ंबरे इस्लाम की शिक्षाएं

Spread the love

तैयारियां पूरी

ईद मिलादुन्नबी आज: जुलूस और जलसों से फैलेंगी पैग़ंबरे इस्लाम की शिक्षाएं

गोरखपुर। इस्लामी कैलेंडर के रबीउल अव्वल महीने की 12 तारीख़ पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश के रूप में मनाई जाती है। पूरी दुनिया इसे ईद मिलादुन्नबी पर्व के रूप में बड़े जोश और श्रद्धा के साथ मनाती है। सोमवार, 16 सितंबर को इस पर्व को मुहब्बत, अकीदत, सम्मान और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। ईद मिलादुन्नबी और जुलूस-ए-मुहम्मदी की सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं।

जुलूस-ए-मुहम्मदी की खासियत

जुलूस-ए-मुहम्मदी में इस्लामी परचम (झंडा) और बैनरों के जरिए दीन-ए-इस्लाम का पैग़ाम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस जुलूस में पैग़ंबरे इस्लाम के जीवन, क़ुरआन और हदीस से जुड़ी तख्तियां, बैनर और मस्जिदों के मॉडल आकर्षण का केंद्र होंगे। दरूदो सलाम और नारा-ए-तक़बीर व नारा-ए-रिसालत की बुलंद आवाज़ें माहौल को खास बनाएंगी।

नन्हें बच्चों का जुलूस ए मुहम्मदी

उलमा की तकरीरें और महफिलें

जलसों और मिलाद की महफिलों में उलमा किराम पैग़ंबरे इस्लाम की रिसालत, खत्मे नबुव्वत, अज़मत और फज़ीलत पर बात करेंगे। वे लोगों से सच्चाई, ईमानदारी और शरीअत के मुताबिक ज़िंदगी जीने की अपील करेंगे। कई मोहल्लों में लंगर का आयोजन भी किया जाएगा।

परचम कुशाई की रस्म

सोमवार की सुबह शहर की तमाम मस्जिदों में परचम कुशाई (झंडारोहण) की रस्म अदा की जाएगी। या नबी सलाम अलैका, या रसूल सलाम अलैका, मुस्तफा जाने रहमत पे लाखों सलाम, हुजूर की आमद मरहबा जैसी प्यारी सदाओं से फिजा गूंज उठेगी।

शहरभर में जुलूस का सिलसिला

परचम कुशाई के बाद शहर के विभिन्न इलाकों से जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला जाएगा। इनमें वारिस कमेटी मियां बाजार, मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर, रहमतनगर, कमेटी खुद्दामे नबी तुर्कमानपुर, अहमदनगर चक्शा हुसैन, जाफ़रा बाज़ार, मिर्जापुर चाफा, गाजी रौजा, रसूलपुर, बड़गो, तुर्कमानपुर, खूनीपुर, गोरखनाथ, दीवान बाजार, इलाहीबाग, निजामपुर, चिलमापुर, तकिया कवलदह, नखास और घासी कटरा प्रमुख होंगे। यह जुलूस सुबह से लेकर देर रात तक चलते रहेंगे। नखास इस जुलूसों का मुख्य केंद्र रहेगा। हर मुस्लिम बहुल मोहल्ले में मिलादुन्नबी की महफिलें और जलसे आयोजित किए जाएंगे।

ईद ए मीलाद के मौके पर सज गई गलियां व मुहल्ले
गाज़ी मस्जिद, गाज़ी रोजा

नखास में विशेष उत्साह

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर नखास पर झंडे और बैनरों की दुकानें गुलजार हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में पर्व को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद भेज रहे हैं और जुलूस की तैयारियों से जुड़े फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं।

  • Samad Ahmad Siddiqui

    Related Posts

    अल्लाह के हुक्म का पालन करते हुए रखा 12वां रोजा

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। रोजेदारों ने अल्लाह के हुक्म का पालन करते हुए रोजा, नमाज व अन्य इबादत की। शाम को सभी ने मिलकर रोजा इफ्तार कर पूरी दुनिया में अमन…

    माह-ए-रमज़ान का दूसरा जुमा : हफ्ते की ईद रोजेदारों ने अल्लाह की रजा में गुजारी

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। माह-ए-रमजान के दूसरे जुमा की नमाज शहर की छोटी बड़ी सभी मस्जिदों में अमन, शांति, खुशहाली, तरक्की व भाईचारे की दुआ के साथ अदा की गई। सभी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *