ईमान को बचाने के साथ उसे मजबूत करना भी जरूरी : मौलाना साबिरुल

Spread the love

इलाहीबाग में जलसा गौसुलवरा व लंगर

गोरखपुर। हज़रत सैयदना शैख़ अब्दुल कादिर जीलानी अलैहिर्रहमा की याद में शनिवार को इलाहीबाग में जलसा गौसुलवरा व लंगरे गौसिया का आयोजन हुआ। जलसा संयोजक हाजी मो. खुर्शीद आलम खान ने उलमा किराम का इस्तकबाल किया।

मुख्य अतिथि मौलाना साबिरुल क़ादरी ने कहा कि अल्लाह ने इंसान को अपनी इबादत और बंदगी के लिए पैदा फरमाया है। दीन-ए-इस्लाम आधारित शिक्षा के जरिए इंसान को ज़िंदगी के सही उद्देश्यों का पता चलता है। इससे हमें अपने कर्तव्य का एहसास होता है, यही मानवता की भलाई की दिशा में अहम पड़ाव होता है। आज के दौर में ईमान को बचाने के साथ उसे मजबूत करना भी जरूरी है, क्योंकि ईमान इंसान की सबसे बड़ी दौलत है। अगर हमारे पास ईमान नहीं है तो उस ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है। इंसान का ईमान दीनी शिक्षा से मजबूत होता है। ईमान से दुनिया और आखिरत संवरती है। अल्लाह ने सबसे बेहतरीन मख्लूक इंसान को बनाया है। इंसान में सबसे बेहतर ईमान वाला इंसान होता है। आज ईमान वालों की वजह से ही दुनिया कायम है। 

विशिष्ट अतिथि मौलाना मो. आरिफ खान ने कहा कि पैगंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पूरी ज़िंदगी दुनिया में अमन चैन व ईमानी हिदायत के लिए काम करते रहे। उन्होंने हर पीड़ित व मज़लूम की न सिर्फ सहायता की, बल्कि उसके लिए त्याग भी किया। हमारी रहनुमाई के लिए अल्लाह ने पैग़ंबरे इस्लाम को भेजा और उन पर कुरआन-ए-पाक नाजिल फरमाया। बेहतर दीनी व दुनियावी ज़िंदगी के लिए क़ुरआन और हदीस की शिक्षाओं पर अमल करना होगा। इस पर अमल करने वाले ईमान वाले हैं।

कार्यक्रम के आयोजन हाजी खुर्शीद आलम खान ने पार्षद मोहम्मद शाहिद अख्तर पार्षद समद गुफरान को सम्मानित किया गया इसके साथ ही नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का भी सम्मान हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दरगाह मुबारक खां शहीद के चेयरमैन इकरार अहमद ने हाजी खुर्शीद आलम खान के साहबजादे शादाब और अय्यूब को सम्मानित किया गया।

अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमन ओ अमान की दुआ मांगी गई। लंगर में अकीदतमंदों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जलसे में मो. शादाब खान, हाजी खुर्शीद आलम खान, इकरार अहमद,हाजी कलीम फ़र्ज़न्द, मो. अयूब खान, हाजी जमील अहमद, इमरान अहमद, कारी मोहसिन रज़ा, कारी अफ़ज़ल बरकाती, मुफ्ती मुनव्वर, मो. इस्लाम शमशीर अहमद शेरू,अहमद भाई सैय्यद पार्षद समद गुफरान पार्षद मोहम्मद शाहिद अख्तर रमजान हमजा वरिष्ठ पत्रकार मुनव्वर रिजवी आदि लोग मौजूद रहे।

  • Syed Farhan Ahmad

    Related Posts

    माह-ए-रमज़ान का दूसरा जुमा : हफ्ते की ईद रोजेदारों ने अल्लाह की रजा में गुजारी

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। माह-ए-रमजान के दूसरे जुमा की नमाज शहर की छोटी बड़ी सभी मस्जिदों में अमन, शांति, खुशहाली, तरक्की व भाईचारे की दुआ के साथ अदा की गई। सभी…

    रमजान सब्र, भलाई, रहमत व बरकत का महीना

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। माह-ए-रमजान सब्र, भलाई, रहमत और बरकत का महीना है। रमजान में मुसलमान गरीब, असहाय और जरूरतमंदों का ख्याल रख कर उनकी मदद कर रहे हैं। रमजान में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *