एमएसआई इंटर कॉलेज का चार दिवसीय वार्षिक जलसा आज से

Spread the love

प्रदेश भर के मकतब-मदरसा व स्कूल-कॉलेज के छात्रों के बीच होगा मुकाबला:दीनी तालीमी नुमाइश होगी आकर्षण का केंद्र

गोरखपुर। एमएसआई (मियां साहब इस्लामिया) इंटर कॉलेज बक्शीपुर के परिसर में 28, 29, 30 नवंबर व एक दिसंबर को कालेज का सालाना जलसा-ए-सीरतुन्नबी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान दीनी तालीमी नुमाइश (धार्मिक शिक्षा प्रदर्शनी) भी लगाई जाएगी। जलसे में प्रदेश स्तर के स्कूल-कॉलेज, मकतब-मदरसा एवं, स्थानीय प्राइमरी स्कूल के छात्रों के बीच किरात, नात, भाषण (तकरीर), पेंटिंग, वाद-विवाद, साइंस क्विज़, इस्लामी क्विज के मुकाबले होंगे।

कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिस, प्रधानाचार्य मो. नदीमुल्लाह अब्बासी एवं जलसे के संयोजक रिजवानुल हक ने बताया कि मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, अलीगढ़, लखनऊ, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बाराबंकी समेत बीस से ज्यादा जिलों के छात्र प्रतिभाग करेंगे।

उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को शाम 5:30 बजे जलसा-ए-सीरतुन्नबी व दीनी तालीमी नुमाइश का उद्घाटन नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी करेंगे। 29 नवंबर को सान्वी व जूनियर ग्रुप का मुकाबला होगा। सुबह आठ बजे से किरात (कुरआन पाठ) और साइंस क्विज/ इस्लामी क्विज का लिखित मुकाबला, सुबह दस बजे से भाषण (तकरीर) प्रतियोगिता,  दोपहर 2:00 बजे से इस्लामी क्विज, पेंटिंग व शाम 4:30 बजे से नातिया मुकाबला होगा। देर शाम कॉलेज के होनहार छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसी क्रम में शनिवार साइंस क्विज समेत कई प्रतियोगिताएं होंगी। रविवार की शाम पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद के सीरत पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हाफ़िज़ मो. आज़म बेग विशेष संबोधन करेंगे। अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
  • Syed Farhan Ahmad

    Related Posts

    माह-ए-रमज़ान का दूसरा जुमा : हफ्ते की ईद रोजेदारों ने अल्लाह की रजा में गुजारी

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। माह-ए-रमजान के दूसरे जुमा की नमाज शहर की छोटी बड़ी सभी मस्जिदों में अमन, शांति, खुशहाली, तरक्की व भाईचारे की दुआ के साथ अदा की गई। सभी…

    रमजान सब्र, भलाई, रहमत व बरकत का महीना

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। माह-ए-रमजान सब्र, भलाई, रहमत और बरकत का महीना है। रमजान में मुसलमान गरीब, असहाय और जरूरतमंदों का ख्याल रख कर उनकी मदद कर रहे हैं। रमजान में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *