
गोरखपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोरखपुर ज़िला कारागार में एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) के कार्यों की सराहना करते हुए संस्था के प्रतिनिधियों, APCR उत्तर प्रदेश चैप्टर की जेल कोऑर्डिनेटर श्रीमती मीना सोनी और गोरखपुर से एडवोकेट मोहम्मद राफे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ज़िला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक डी.के. पाण्डेय ने बताया कि पिछले कई वर्षों से APCR के सदस्य जेल में आते हैं और ऐसे कैदियों की मदद करते हैं, जो अत्यंत गरीब होते हैं या जिनके परिजनों का कोई अता-पता नहीं होता। आर्थिक सहायता प्रदान करके ऐसे कैदियों को रिहा कराया जाता है। उन्होंने APCR द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
जेलर आलोक कुशवाहा ने कहा कि समाज में ऐसी कम संस्थाएं हैं, जो सेवाभाव से कार्य कर रही हैं। जेल में कई ऐसे कैदी होते हैं, जिनके परिजन संपर्क में नहीं होते। ऐसे में APCR न केवल उनकी आर्थिक सहायता करती है, बल्कि उन्हें कानूनी सहायता भी उपलब्ध कराने का प्रयास करती है।
APCR उत्तर प्रदेश चैप्टर की जेल कोऑर्डिनेटर श्रीमती मीना सोनी और गोरखपुर से एडवोकेट मोहम्मद राफे गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे और अपने विचार व्यक्त किए।