गोरखपुर महोत्सव 2025:रवि किशन शुक्ल करेंगे वाइल्डलाइफ फिल्मोत्सव का उद्घाटन

Spread the love

गोरखपुर वन प्रभाग, गोरखपुर जू और हेरिटेज फाउंडेशन का संयुक्त आयोजन

12 बजे से 2 बजे तक योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होगा आयोजन

आनलाइन क्विज के प्रतिभागियों को मिलेगा प्रमाण पत्र, निशुल्क होगा प्रवेश पर्यावरणविद माइक हरिगोविंद पाण्डेय की फिल्मों का होगा प्रदर्शन

गोरखपुर। गोरखपुर वन प्रभाग, शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान एवं हेरिटेज फाउंडेशन (रजि.) के संयुक्त तत्वावधान में 03 दिवसीय वाइल्ड लाइफ, एनवायरमेंट एवं इको टूरिज्म आधारित फिल्मोत्सव का सांसद फिल्मअभिनेता रवि किशन शुक्ला करेंगे। योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में यह फिल्मोत्सव 10 से 12 जनवरी तक सुबह 12 बजे से 02 बजे तक चलेगा। फिल्मोत्सव में जैक्सन वाइल्ड 2024 लिगेसी अवार्ड से सम्मानित संरक्षणकर्ता वाइल्ड लाइफ फिल्म निर्माता निर्देशक माइक हरिगोविंद पाण्डेय की फिल्मों का प्रदर्शन होगा 

यह जानकारी, शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव और हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि फिल्मोत्सव में सेंटपाल स्कूल चरगावा एवं बेतियाहाता, माउंट लिट्रा जी स्कूल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, क्वीन मैरी कान्वेंट स्कूल, गोरखपुर पब्लिक स्कूल, सेंटर जेवियर्स स्कूल, गायत्री विद्यापीठ, बेला पब्लिक स्कूल, अभ्युदय पब्लिक स्कूल, राजकीय  विद्यालय  चरगावा और आत्मदीप विद्यालय, संस्कृति पब्लिक स्कूल, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और दिग्विजयनाथ डिग्री कालेज के छात्र भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण मित्र सम्मान से कालानमक धान को नवजीवन देने वाले पद्मश्री डॉ रामचेत चौधरी, पर्यावरणविद् प्रो (डॉ) गोविंद पाण्डेय एवं शोधकर्ता डॉ साहिल महफूज़ को सम्मानित होंगे।  कार्यक्रम में प्राणी उद्यान के उप निदेशक योगेश प्रताप सिंह, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हेरिटेज के ट्रस्टी अनिल कुमार तिवारी, मनीष चौबे, हेरिटेज एवियंस संयोजक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अनुपम अग्रवाल, निराश्रित पशु कल्याण कार्यकर्ता शिवेंद्र यादव उपस्थित रहेंगे।   

# क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र होंगे सम्मानित 

 

फिल्म प्रदर्शन के दौरान तीनों दिन क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव ने महानगरवासियों और शैक्षणिक संस्थानों से अपील किया कि वे अपने पाल्यों एवं छात्रों को इस जागरूकता भरे कार्यक्रम से अधिकाधिक संख्या में जोड़े। उन्होंने कहा कि हर आयु वर्ग के लिए फिल्मोत्सव में प्रवेश निशुल्क है। हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने कहा कि हमारी कोशिश बच्चों और युवाओं में वन, पर्यावरण एवं वाइल्डलाइफ संरक्षण के प्रति संवेदी बनाना है। फिल्मों में कला और विज्ञान का संगम होता है, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ शिक्षित और प्रेरित भी करता  है।

पक्षियों के चित्रों की प्रदर्शनी भी

हेरिटेज एवियंस के संयोजक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आर्किटेक्ट अनुपम अग्रवाल द्वारा अपने कैमरे में कैद किए पक्षियों के चित्रों की प्रदर्शनी भी आयोजित होगी। लगातार तीन दिन चलने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन कर पक्षी प्रेमी अपना ज्ञानवर्द्धन कर सकेंगे।.

  • Related Posts

    सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पैदल आक्रोश मार्च निकाला

    Spread the love

    Spread the loveमीडियाकर्मियों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की…

    परिचर्चा : महिलाएं गर उठी नहीं तो ज़ुल्म बढ़ता जाएगा…

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। दिशा छात्र संगठन द्वारा ‘अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के विवेकानन्द लॉन में ‘अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस और स्त्री मुक्ति आन्दोलन की दिशा’ पर परिचर्चा रखी गयी।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *