
गोरखपुर। ग्राहकों को खरीद की पक्की बिल लेने हेतु जागरुक करने के लिये राज्य कर विभाग ने अभियान शुरु किया है। विभाग ने अब समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर स्टीकर चिपकाना शुरु करा दिया है। दिव्य मूर्ति, उपायुक्त राज्य कर, खण्ड-2 गोरखपुर ने अपने अधिक्षेत्र के व्यापारियों और ग्राहकों को जागरुक करते हुये दुकानों पर स्टीकर लगवाया। स्टीकर पर लिखा गया है कि अपने खरीद की पक्की बिल लें। यह आपका अधिकार है। इससे कीमत पर कोई असर नहीं पड़ता है। अगर बिल नहीं मिलता है तो फोन नं0 7235001729 पर काल कर फर्म का नाम व पता बताएँ।
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp