
एनवायमेंट, वाइल्डलाइफ एवं इको टूरिज्म फिल्मोत्सव में मुख्य अभियंता संजय चौहान ने की घोषणा
बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में फिल्मोत्सव के दूसरे माइक हरगोविंद पाण्डेय की फिल्में प्रदर्शित
गोरखपुर। नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के बिना मानवता का अस्तित्व संकट में है। यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने कार्यों के माध्यम से पर्यावरण को संरक्षित करे। हमें यह समझना होगा कि प्रकृति को संरक्षित करके हम न केवल अपनी बल्कि आने वाली पीढ़ियों की भलाई सुनिश्चित कर रहे हैं।
संजय चौहान, शनिवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र में चल रहे फिल्मोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न विद्यालयों से आए 350 से अधिक छात्रों से मुखातिब थे। उन्होंने फिल्मोत्सव के मंच से घोषणा किया कि हेरिटेज फाउंडेशन एवं नगर निगम मिल कर नगर निगम के प्रकृति की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों और नवाचार को लेकर फिल्मोत्सव आयोजित करेंगे। फिल्मोत्सव छात्रों के लिए शीघ्र आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बेतिहाता दक्षिणी से पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी ने भी छात्रों से संवाद कर उन्हें वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। हेरिटेज फाउंडेशन की सरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए छात्रों के उत्साह की सराहना की। उन्होंने रविवार को फिल्मोत्सव के 12 से 02 बजे तक चलने वाले समापन समारोह के लिए सभी को निमंत्रित किया। अपील किया कि इस निशुल्क कार्यक्रम में अपने परिजनों के साथ आए। इस दौरान दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर शोधकर्ता डॉ साहिल महफूज, हेरिटेज ट्रस्टी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अनिल कुमार तिवारी, मनीष चौबे, रेंजर दिनेश कुमार चौरसिया, पशु कल्याण कार्यकर्ता शिवेंद्र यादव, हेरिटेज वारियर्स सत्यांश सिंह, सूरज साहनी, कमलेश समेत अन्य उपस्थित रहे।
इन विद्यालयों के बच्चों ने किया प्रतिभाग
फिल्मोत्सव के दूसरे दिन आत्मदीप पब्लिक स्कूल, माउंट लिट्रा जी पब्लिक स्कूल कुसम्ही एवं देवरिया बाइपास, एमजीपीजी कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और आरके मेमोरियल पब्लिक स्कूल से 350 की संख्या में छात्र और शिक्षक शामिल हुए। क्विज में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र मिला।
इन फिल्मों का हुआ प्रदर्शन, आज ये होगी प्रदर्शित
महोत्सव के दूसरे दिन माइक हरगोविंद पाण्डेय की धरती की पुकार सिरीज की फिल्म काजीरंगा नेशनल पार्क, बर्ड माइग्रेशन और गिर राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभयारण्य और प्रोजेक्ट टाइगर पर फिल्में प्रदर्शित हुई। फिल्मों पर छात्रों और शिक्षकों में संवाद भी हुआ। नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान की मौजूदगी में नगर निगम की तकिया घाट नाला की प्राकृतिक विधि से जलशोधन की फिल्म प्रदर्शित हुई। फिल्म पर संजय चौहान ने बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए। शनिवार अंतिम दिन फिल्मोत्सव के समापन समारोह में डाल्फिन, गंगा और द रिटर्न्स ऑफ टाइगर प्रदर्शित की जाएगी।
पक्षियों की प्रदर्शनी देख उत्साहित हुए छात्र
हेरिटेज वारियर्स के संयोजक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अनुपम अग्रवाल के कैमरे में कैद 56 प्रजाति के पक्षियों की तस्वीरों की प्रदर्शनी का भी छात्रों ने अवलोकन किया। पक्षियों के नाम के साथ उनकी शिनाख्त की। हेरिटेज फाउंडेशन के ट्रस्टी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अनिल कुमार तिवारी ने छात्रों की पक्षियों की पहचान में मदद की।