पुराने आलू को केमिकल के जरिए बनाया जा रहा है नया आलू :फूड विभाग की टीम ने धंधेबाजों पर कसा नकेल

Spread the love

आलू में केमिकल के इस्तेमाल से लीवर और आँतों को पहुंच सकता है नुकसान

गोरखपुर। आलू का सीजन चल रहा है और बाजार में ने आलू की आवक हो रही है। पुराने आलू की डिमांड न होने की वजह से धंधेबाज अब पुराने आलू को केमिकल के जरिए नया आलू बनाने का खेल कर रहे हैं, जो मानव जीवन के लिए हानिकारक है।

 

असिस्टेंट फूड कमिश्नर डॉ. सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन व मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र श्रीवास्तव अंकुर मिश्रा के साथ महेवा मंडी में छापेमारी की गई टीम ने वहां से 180 कुंतल आलू बरामद किया गया। केमिकल के जरिए पुराने आलू को नए आलू बनाकर बेचा जा रहा था। इसके साथ ही टीम ने सहजनवां में खेसारी की दाल बेचने की शिकायत पर छापेमारी की गई। वहां से नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है। 

महेवा मंडी में छापेमारी कर 180 कुंटल आलू को किया गया नष्ट

असिस्टेंट फूड कमिश्नर डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि महेवा मंडी में छापेमारी के दौरान यह पाया गया कि पुराने आलू को केमिकल के जरिए नया आलू बनाकर बाजार में बेचा जा रहा है। प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया है कि इसमें केमिकल का इस्तेमाल किया गया है। पूछताछ के दौरान कारोबारी ने बताया कि यह बाराबंकी और उन्नाव से आलू आया हुआ है। पुराने आलू को जमीन में गड्ढा करके उसमें केमिकल मिलाकर बूट से कूचलकर उसके छिलके को छुड़ाकर लाल रंग की मिट्टी मिलाकर बाज़ार बेचने का कारोबार कर रहे हैं। इसके मुख्य ठिकाने तक भी जल्दी पहुंचा जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं को मौके पर जागरूक भी किया कि आलू की खरीद के समय उसकी जांच परख जरूर कर लें। पानी में भीगने पर अगर छिलका रह जाता है या आलू को दबाकर भी चेक किया जा सकता है। अगर आलू दब रहा है तो इसका मतलब पुराना आलू है आदि तमाम तरीके से उसकी जांच पर की जा सकती है। फिलहाल मौके पर 180 कुंतल आलू को नष्ट किया गया है। केमिकल के प्रयोग से आंत और लीवर पर इसका असर पड़ सकता है। जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। नमूने संग्रहित का प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn
  • Inzamam Khan

    Related Posts

    सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पैदल आक्रोश मार्च निकाला

    Spread the love

    Spread the loveमीडियाकर्मियों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की…

    दस रमजान को हजरत खदीजा की याद में हुई सामूहिक कुरआन ख्वानी

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। मंगलवार की सुबह चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पहली बीवी उम्मुल मोमिनीन (मोमिनों की मां) हज़रत सैयदा खदीजा तुल कुबरा…