बांग्लादेश में तख्तापलट, प्रधानमंत्री शेख़ हसीना बहन के साथ पहुंची भारत

Spread the love

इंजमाम खान
"द आवाज़"

बांग्लादेश में तख्तापलट, प्रधानमंत्री शेख़ हसीना बहन के साथ पहुंची भारत
उपद्रव के बीच प्रधानमंत्री शेख़ हसीना

बांग्लादेश। सोमवार को पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है। उपद्रव के बीच प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया। विरोध प्रदर्शनों के बीच सोमवार दोपहर शेख हसीना अपनी बहन के साथ एक सैन्य हेलीकॉप्टर में सवार होकर देश छोड़कर भारत पहुंच गईं।

बांग्लादेश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश की जनता से कहा है कि, 'आप लोग शांति बनाकर रखे, हम लोग अंतरिम सरकार बनाएंगे। आप सभी धैर्य और सब्र रखें। अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है। सीविल सोसाइटी के लोगों के साथ मीटिंग हुई थी। सेना शांति बनाए रखने का काम करेगा। सरकार विरोधी प्रदर्शनों में रविवार से लेकर अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो गयी है। वहीं, बांग्लादेश में चल रहे तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल ने भारत और बांग्लादेश बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया है।

बताते चलें कि एक विवादित आरक्षण व्यवस्था को लेकर उनकी सरकार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन हुआ था। इस विवादास्पद आरक्षण प्रणाली के तहत 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में हिस्सा लेने वाले लोगों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान है।

वहीं, शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफे के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने उनके सरकारी आवास पर धावा बोल दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कई प्रदर्शनकारी उनके आवास से महंगे गिफ्ट और कई तरह के सामान अपने हाथों में लिए हुए नजर आ रहे हैं।

शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफे के बाद गहराई राजनीतिक संकट पर सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वकारुज्जमान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अब अंतरिम सरकार ही देश चलाएगी। उन्होंने बताया कि शेख हसीना के इस्तीफे के बाद एक बैठक की गई, जिसमें सेना के साथ चर्चा में मुख्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल

प्रदर्शनकारियों के द्वारा की गई हिंसक घटनाओं के बाद भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश जाने वाली ट्रेनें भी कैंसिल कर दी हैं। प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गई है। सारी यातायात सुविधाएं इस घटना के बाद ही से ठप्प हैं।

भारत ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के ताजा हालातों और हिंसा प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगले आने वाले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा या बांग्लादेश से भारत की यात्रा न करने की सख्त हिदायत दी है। भारत के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में मौजूद अपने नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है ताकि आपातकाल की स्थिति में उन तक फौरी मदद पहुंच सके। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और ढाका में भारतीय उच्चायोग के आपातकालीन फोन नंबरों के जरिए संपर्क में रहने की सलाह भी दी गई है।

विदेश मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

+8801958383679,
+8801958383680,
+8801937400591


भारतीय नागरिकों को किसी भी तरह की आपातकाल स्थिति में उक्त संपर्क सूत्रों पर संपर्क करने, हिंसा के बीच अत्यधिक सावधानी बरतने और अपनी गतिविधियों को सीमित रखने की सलाह दी गई है।

  • Syed Farhan Ahmad

    Related Posts

    अनिल कुमार मौर्य एक बार फिर बने इंजए के जिलाध्यक्ष

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर, झारखंड। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) की जिला पूर्वी सिंहभूम इकाई का पुनर्गठन साकची, हाजी अब्दुल रहीम कॉम्प्लेक्स स्थित जिला कार्यालय में किया गया।    यह पुनर्गठन राष्ट्रीय…

    सांप्रदायिकता पर निर्मित फ़िल्म ‘फ़िराक़’ दिखाई गई

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। गोरखपुर सिनेफाइल्स की ओर से ‘शहीद भगत सिंह पुस्तकालय’, संस्कृति कुटीर जाफ़रा बाजार में नंदिता दास द्वारा सांप्रदायिकता पर निर्मित फ़िल्म ‘फ़िराक़’ की स्क्रीनिंग किया गए। कार्यक्रम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *