मुकद्दस हज यात्रा 2025 : दूसरी किस्त की राशि 16 दिसंबर तक करें जमा

Spread the love

गोरखपुर। मुकद्दस हज यात्रा 2025 के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने दूसरी किस्त की राशि जमा करने की तिथि जारी कर दी है। दूसरी किस्त के तहत हज यात्रा पर जा रहे प्रति व्यक्ति को एक लाख 42 हजार रुपये जमा कराना है। राशि जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर निर्धारित है। गोरखपुर से करीब 134 लोग मुक़द्दस हज यात्रा करेंगे।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहली किस्त की राशि की तरह ही इस बार भी राशि उसी प्रक्रिया से जमा होगी। साथ ही हज कमेटी ऑफ इंडिया ने मेहरम श्रेणी की महिलाओं के लिए भी ऑनलाइन हज आवेदन करने की घोषणा की है। मेहरम श्रेणी में केवल वे महिलाएं ही हज आवेदन की पात्र होंगी, जो पासपोर्ट न मिलने या अन्य कारणों से समय पर हज आवेदन नहीं कर सकीं थीं। जिनके शरिया मेहरम ने पहले ही हज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, पहली किस्त की राशि भी जमा कर दी है और उनका कवर पांच व्यक्तियों से कम हो। मेहरम श्रेणी के लिए पूरे भारत में 500 कोटा आवंटित किया गया है। अंतिम चयन ड्रॉ के बाद किया जायेगा।

 

IMG-20241127-WA0005

मिली जानकारी के अनुसार मेहरम श्रेणी की महिलाएं जिनके पास नौ दिसंबर 2024 या उससे पहले का पासपोर्ट है या 15 जनवरी 2026 तक वैध अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट है, वे ऑनलाइन हज आवेदन के लिए पात्र होंगी। उप्र राज्य हज कमेटी के निर्देशानुसार हज की दूसरी किस्त की जमा की गई राशि का रशीद अपने पास हिफाजत से रखनी होगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
  • Syed Farhan Ahmad

    Related Posts

    माह-ए-रमज़ान का दूसरा जुमा : हफ्ते की ईद रोजेदारों ने अल्लाह की रजा में गुजारी

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। माह-ए-रमजान के दूसरे जुमा की नमाज शहर की छोटी बड़ी सभी मस्जिदों में अमन, शांति, खुशहाली, तरक्की व भाईचारे की दुआ के साथ अदा की गई। सभी…

    रमजान सब्र, भलाई, रहमत व बरकत का महीना

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। माह-ए-रमजान सब्र, भलाई, रहमत और बरकत का महीना है। रमजान में मुसलमान गरीब, असहाय और जरूरतमंदों का ख्याल रख कर उनकी मदद कर रहे हैं। रमजान में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *