विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभा, मिली प्रशंसा

Spread the love

बांटने से बढ़ता है शिक्षा और ज्ञान: अजीत सिंह

एमएसआई कॉलेज में जलसा-ए-सीरतुन्नबी का तीसरा दिन

गोरखपुर। एमएसआई (मियां साहब इस्लामिया) इंटर कॉलेज में आयोजित जलसा-ए-सीरतुन्नबी के तहत शनिवार को विद्यार्थियों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। साइंस क्विज, वाद-विवाद व नातिया मुकाबले के जरिए छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जजों व उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही।

मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह ने शिक्षकों व छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा और ज्ञान ऐसी निधि है जो बांटने से कम नहीं होती बल्कि बढ़ती है। इसको पाकर शिक्षार्थी भी ज्ञानवान बनता है। अपना व अपने समाज का विकास करता है। कहा कि जो भी संस्थाएं निशुल्क या अल्प शुल्क में बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रही हैं वह बधाई की पात्र हैं। उनके इस कार्य से विकास के साथ ही समानता भी पैदा होगी। 

विशिष्ट अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि किताबों की सोहबत हमें सही तरह से जीवन जीने का रास्ता दिखाती है। किताबों का महत्व समझें, तोहफे में गुलदस्ता नहीं किताब देने का कल्चर आम करें, फैलाएं शिक्षा की रोशनी। अध्यक्षता डॉ. मिर्जा रफीउल्लाह बेग ने की। इस मौके पर स्वामी डॉ. विनय, प्रबंधक महबूब सईद हारिस, मो. नदीमुल्लाह अब्बासी, मुख्तार अहमद, जफर अहमद खां, रिजवानुल हक, अनीस अहमद, हसन जमाल बबुआ, हफीजुल हसन, मुफ्ती दाऊद कासमी, वलीउल इकबाल, मिर्जा सलीम बेग, एहतेशाम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थी

साइंस क्विज मुकाबला संजीदा फातिमा, मो. हसन, पवन निषाद, जुहैब अब्दुल्लाह, उनसा समन, मो, अनस ने जीता। पेंटिंग मुकाबला अर्द्धया सैनी, तस्मिया नाज, मोइन 

अख्तर, कृष्णा वर्मा, सदानंद साहनी, मो. अलहान हुसैन ने जीता। वाद-विवाद मुकाबला आरुषी सिंह, वैष्णवी पांडे, आदित्य गुप्ता, मारिया निसार, रेयाज अली, शीतल यदुवंशी, अरबाब लारी ने जीता। नातिया मुकाबला अनाया फातिमा, इरम मेराज, आलिया फलक, इसरा रियाज, हिबा जुवेरिया, आलिया के नाम रहा। विज्ञान प्रदर्शनी में अनिकेत मिश्रा, सऊद अशरफ, सोनी सिंह निगम, मौ. फैज, दिव्यांशु जायसवाल, गौरव सिंह के माडल ने जीत दिलाई। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आज

रविवार को प्रदेश स्तरीय मुकाबले होंगे। सुबह आठ बजे से किरात (कुरआन पाठ) का, सुबह नौ बजे से इस्लामी क्विज़ की लिखित मुकाबला, सुबह 10 बजे से भाषण (तकरीरी) मुकाबला होगा। दोपहर दो बजे से इस्लामी क्विज, शाम 5:30 बजे पैग़ंबरे इस्लाम की जिंदगी व संदेश पर डॉ. मो. आजम बेग (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) का संबोधन होगा। अंत में विजेताओं को पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं ट्राफी अतिथियों द्वारा दी जाएगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
  • Syed Farhan Ahmad

    Related Posts

    सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पैदल आक्रोश मार्च निकाला

    Spread the love

    Spread the loveमीडियाकर्मियों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की…

    परिचर्चा : महिलाएं गर उठी नहीं तो ज़ुल्म बढ़ता जाएगा…

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। दिशा छात्र संगठन द्वारा ‘अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के विवेकानन्द लॉन में ‘अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस और स्त्री मुक्ति आन्दोलन की दिशा’ पर परिचर्चा रखी गयी।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *