
गोरखपुर। शहीद अब्दुल्लाह नगर निकट फैजाने इश्के रसूल मस्जिद जलसा-ए-गौसुलवरा व लंगर-ए-आम का आयोजन बुधवार 25 दिसंबर रात 8 बजे से किया जाएगा। यह जानकारी जलसा संयोजक मो. बारकल्लाह ख़ां अशरफी ने दी है। उन्होंने बताया कि जलसे में लखनऊ के सैयद सगीर अशरफ़, कुशीनगर के मो. मुस्तफीज रज़ा, मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी का संबोधन होगा। नात व मनकबत आजमगढ़ के एहसान शाकिर व अफरोज आलम कादरी पेश करेंगे। अध्यक्षता मुफ्ती अख्तर हुसैन व संचालन प्रतापगढ़ के मौलाना आफाक मुशाहदी करेंगे। उन्होंने सभी से जलसा व लंगर में शिरकत की अपील की है।
Facebook
Twitter
Email
WhatsApp
Telegram