शिक्षक दिवस:समाजवादी पार्टी कार्यालय में शिक्षको का हुआ सम्मान

Spread the love
शिक्षक दिवस:समाजवादी पार्टी कार्यालय में शिक्षको का हुआ सम्मान

गोरखपुर समाजवादी पार्टी कार्यालय बेतियाहाता गोरखपुर मे, प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देश पर एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति से समाजवादी शिक्षक सभा महानगर एवं जिला के संयुक्त तत्वाधान में जगदेव प्रसाद कुशवाहा की पुण्यतिथि तथा सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री बृजेश गौतम जी एवं विशिष्ट अतिथि महानगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री शब्बीर कुरैशी जी रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष श्री राम उग्रह यादव तथा सभा का संचालन समाजवादी शिक्षक सभा के महानगर अध्यक्ष नजमुल हसन ने किया।

अपने अध्यक्षता अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जी ने वन नेशन वन एजुकेशन पर पॉलिसी बनाने का सरकार से आह्वान किया श्री कुरैशी ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि आप संघर्ष करिए जहां आपका पसीना बहेगा वहां समाजवादी नौजवान सड़कों पर अपना खून बहाने के लिए तैयार खड़ा है।

संचालक नजमुल हसन ने शिक्षकों को आने वाली चुनौतियों से अपनी नस्लों को आगाह कर सीधे और सही रास्ते पर अपने छात्रों को चलाने का आह्वान किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री यादव ने वितविहीन साथियों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ने का अपना इरादा बताया एवं सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

शिक्षक सम्मान समारोह में श्री विश्वनाथ यादव सेवानिवृत शिक्षक श्री लल्लन द्विवेदी जनता इंटर कॉलेज ब्रह्मपुर ,श्री रामचंद्र यादव सेवानिवृत प्रधानाचार्य मंगल अक्षय और इंटर कॉलेज वोक्ता सहजनवा ,डॉक्टर अरुणेश कुमार सिंह प्रधानाचार्य आदर्श इंटर कॉलेज हल्दी चक ,श्रीमती सुजाता पाल टिग्गा का सहायक अध्यापक मदर टेरेसा हाई स्कूल खोराबार ,मुफ्ती मकसूद आलम प्रधानाचार्य मदरसा इस्लामिया गुलशन ए नबी नया गांव जंगल कौड़िया को शिक्षा के क्षेत्र में अमूल योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में ब्रजनाथ मौर्य धनंजय सिंह सैंथवार अखिलेश यादव दूधनाथ मौर्य घनश्याम राव गोली यादव रफीउल्लाह सलमानी श्रीमती बिंदा सैनी श्रीमती चंचल निषाद बबलू अंसारी सागर यादव अमित शर्मा बाबूलाल निषाद राजपति यादव सागर यादव संतोष यादव एवं जिला समाजवादी शिक्षक सभा के श्री वीरेंद्र यादव विंध्याचल यादव कृष्ण मुरारी यादव अखिलेश सिंह अनिरुद्ध यादव अभिराज सिंह शेषनाथ यादव प्रदेश सचिव मणि देव मल्ल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत प्रसाद विवेकानंद यादव दुर्गेश मास्टर कमलेश यादव महासचिव अनिल मौर्य मनीष कुमार महानगर समाजवादी शिक्षक सभा शिक्षक सभा के उपाध्यक्ष जावेद अली नौशाद हुसैन डॉक्टर इजहार उल हक खान अशरफ अली खान आशीष कुमार संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।

  • Inzamam Khan

    Related Posts

    अनिल कुमार मौर्य एक बार फिर बने इंजए के जिलाध्यक्ष

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर, झारखंड। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) की जिला पूर्वी सिंहभूम इकाई का पुनर्गठन साकची, हाजी अब्दुल रहीम कॉम्प्लेक्स स्थित जिला कार्यालय में किया गया।    यह पुनर्गठन राष्ट्रीय…

    सांप्रदायिकता पर निर्मित फ़िल्म ‘फ़िराक़’ दिखाई गई

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। गोरखपुर सिनेफाइल्स की ओर से ‘शहीद भगत सिंह पुस्तकालय’, संस्कृति कुटीर जाफ़रा बाजार में नंदिता दास द्वारा सांप्रदायिकता पर निर्मित फ़िल्म ‘फ़िराक़’ की स्क्रीनिंग किया गए। कार्यक्रम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *