
गोरखपुर। आगामी 14 मार्च को होली का त्योहार है। उसी दिन रमजानुल मुबारक का दूसरा जुमा पड़ रहा है। इसी के मद्देनजर रविवार को उलमा किराम की बैठक दरगाह हज़रत मुबारक खां शहीद नार्मल में हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि जुमा को अदा की जाने वाली नमाज़ को दोपहर 2 बजे से अदा किया जाए। बैठक में मुफ्ती मुनव्वर रज़ा, इकरार अहमद, मुफ्ती अख्तर हुसैन, कारी अफजल बरकाती, मौलाना रियाजुद्दीन, कारी फिरोज, मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाज़ार में जुमा की नमाज दोपहर 1:30 की जगह दोपहर 2:00 बजे अदा की जाएगी। यह जानकारी मस्जिद के इमाम व खतीब हाफिज रहमत अली निजामी ने दी है।