5 व 7स्टार होटलों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

Spread the love

रामगढ़ताल के होटल मैरियट कोर्ट यार्ड में तिलक समारोह में होटल का कर्मचारी बनकर सोने और हीरे के जेवरात की थी चोरी

एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को दिया ₹25000 का नगद पुरस्कार

गोरखपुर। 5 व 7स्टार होटलों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रामगढ़ताल क्षेत्र में 16 नवंबर को होटल मैरियट कोर्ट यार्ड में तिलक समारोह में हीरे और सोने के जेवरात चोरी होने के संबंध में पीड़ित ने रामगढ़ताल थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरी की घटना के खुलासे के लिए टीम को गठित की।

गठित टीम ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है जो अब तक पूरे भारत वर्ष में विभिन्न शहरों और राज्यों में लगभग 20 से 25 चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है।

आरोपी होटल मैरियट कोर्टयार्ड में पैदल पहुंचा और वादी को एक घंटे तक फॉलो करता रहा इसके बाद उसने रूम नंबर की जानकारी ली। होटल कर्मचारी बनकर होटल के इंटरकॉम से वादी की कमरे में फोन कर नाम की जानकारी ली। जब वादी का परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए रूम लाकर चले गए तो अभियुक्त ने पुनः इंटरकॉम कनेक्शन से होटल के रिसेप्शन पर फोन किया। और बोला कि मेरे रूम में कुछ जरूरी सामान छूट गए हैं और चाबी कहीं गुम हो गई है। प्लीज मास्टर चाबी से रूम खोल दें। इस तरीके से आरोपी रूम में जाकर लाकर का पासवर्ड तोड़कर ज्वेलरी और रुपए की चोरी की घटना को अंज़ाम देकर फरार हो गया। लेकिन आरोपी की करतूत होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

आरोपी ने मुंबई, चेन्नई, आगरा, जयपुर, कोयंबटूर, जोधपुर, हैदराबाद, विशाखपट्नम, जालंधर, चंडीगढ़, केरल, रायपुर, कोलकाता, उदयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, करनाल (हरियाणा )और गोरखपुर में घटना को अंजाम दे चुका था। पकड़ा गया शातिर चोर जयेश रावजी गुजरात का रहने वाला है यह 5 स्टार और 7 स्टार होटल में चोरी की घटना को अंजाम देता था आखिरकार गोरखपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। घटना का खुलासा पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर एसपी सिटी अभिनव त्यागी एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने घटना का खुलासा किया ।

एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25000 का नगद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पकड़े गए आरोपों के पास से पुलिस ने पीली धातु की अंगूठी चैन, घड़ी, कान की बाली, एंड्राइड मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 12270 नगद बरामद किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक अनित राय उप निरीक्षक राम सिंह हेड कांस्टेबल क़य्यूम अली कांस्टेबल नकीब खान अनुराग सिंह प्रिंस राय शामिल रहे।पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने गोरखपुर में चोरी की घटना से पूर्व करनाल (हरियाणा) की एक पांच सितारा होटल में अप्रैल 2023 में चोरी की थी। जिसमें वह गिरफ्तार होकर जेल गया और फिर 8 नवंबर को जेल से रिहा होने के बाद 16 नवंबर को गोरखपुर के कोर्टयार्ड मैरियट होटल में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

Facebook
Twitter
Telegram
Email
LinkedIn
WhatsApp
  • Inzamam Khan

    Related Posts

    सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पैदल आक्रोश मार्च निकाला

    Spread the love

    Spread the loveमीडियाकर्मियों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की…

    दस रमजान को हजरत खदीजा की याद में हुई सामूहिक कुरआन ख्वानी

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। मंगलवार की सुबह चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पहली बीवी उम्मुल मोमिनीन (मोमिनों की मां) हज़रत सैयदा खदीजा तुल कुबरा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *