
गोरखपुर। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (जीएएफ़) ने 2 फरवरी को अपना चार वर्ष पूरा कर लिया। इस मौके पर फाउंडेशन की गोरखपुर टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर ग़रीबों और ज़रूरतमंदों के बीच खाना बांटा और दुआ ली।
जिलाध्यक्ष समीर अली ने बताया कि फाउंडेशन को चार साल पूरे हो चुके हैं। देश में प्यार की गंगा बहाने व दीन-दुखियों की मदद करने आदि पर काम किया जा रहा है। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सूफ़ी मोहम्मद सैफुल्लाह क़ादरी की रात-दिन की मेहनतों का नतीजा है कि गोरखपुर शहर में ज़रूरतमंदों की ज़रूरतें पूरी हो रही है। ग़रीब परिवार के बच्चों को शिक्षा देने के लिए भी विचार विमर्श किया जा रहा है। हालांकि फाउंडेशन के दूसरे शहर की टीमों ने ग़रीब परिवार के बच्चों को मुफ़्त शिक्षा देनी शुरू कर दी है।
खाना बांटने में हाफिज अमन, मो. फैज, रियाज अहमद, मो. जैद, अमान अहमद, मो. जैद कादरी, अली गजनफर शाह, अहसन खान, वसीम अहमद, फरहान हुसैन आदि मौजूद रहे।