पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए सतत संघर्षशील है इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन – सेराज अहमद कुरैशी

Spread the love

16वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

गोरखपुर| गुरुवार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 16वां स्थापना दिवस गाज़ी रौजा तिराहा स्थित राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय में बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पत्रकारों ने केक काटकर एक दूसरे को बधाईयाँ दी गई आए हुए मेहमानों ने एसोसिएशन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ज्ञात हो कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन विश्वस्तर पर पत्रकार हित के लिए सतत संघर्षशील अग्रणी संस्था है। जिसका गठन 5 सितम्बर 2008 को हुआ। संस्था सोसाइटी एक्ट में पंजीकृत हुई। ट्रस्ट एक्ट, नीति आयोग, एन.जी.ओ दर्पण, एम. एस. एम.ई., आई.एस.ओ व आई.ए.एफ में भी पंजीकृत कराई गई।

आयोजित कार्यक्रम में मौजूद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता

पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकार उत्पीड़न की विभिन्न घटनाओं व समस्याओं के लिए संघर्ष कर समाधान कराया है। देश के विभिन्न प्रांतों के पत्रकारों को एकता के सूत्र में पिरो कर ब्लाक, तहसील, नगर, जिला, मंडल, प्रदेश एंव राष्ट्रीय स्तर पर इकाईयों का गठन कर सचेत, सक्रिय, सशक्त और संघर्षशील पत्रकार संगठन के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य पत्रकार हितों की रक्षा व पीड़ित पत्रकारों को न्याय दिलाना है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए संगठन के प्रति निष्ठा अति आवश्यक है। अगर हम एकजुट होकर नहीं रहेंगे तो हमें पत्रकार हित व संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति में सफलता नहीं मिलेगी। आज हमें संगठन के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनने की आवश्यकता है। 

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन केंद्र सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून, टोल प्लाजा पर पत्रकारों से टोल टैक्स की वसूली पर रोक, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की तरह पत्रकार निर्वाचन क्षेत्र बनाने, लघु समाचार पत्रों को विज्ञापन देने, समाचार पत्रों का सर्कुलेशन का आंकलन सरकारी एजेंसियों से कराने, डिजिटल मीडिया और यूट्यूब न्यूज चैनल का मानक बना कर आर. एन. आई नम्बर देने, पत्रकारिता करने के लिए बैचलर आफ जर्नलिज्म या समकक्ष डिग्री की योग्यता, पत्रकारों पर बिना जांच के फर्जी मुकदमे दर्ज न करने, डीजीपी द्वारा दिये गये आदेश का पुलिस द्वारा अनुपालन करने, आकस्मिक दुर्घटनाओं में सभी पत्रकारों की मदद के निधि व कोष बनाने, सभी पत्रकारों को पेंशन, आवास, चिकित्सा सुविधा, उनके बच्चों को शिक्षा में वरीयता देने, असुरक्षित पत्रकारों को शस्त्र लाइसेंस, नेशनल डिजिटल मीडिया डाइरेक्टरी बना कर सभी पत्रकारों का रिकार्ड रखने आदि के लिए निरंतर संघर्षशील है। 

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन को देश-विदेश में विभिन्न अवार्ड एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। जो इस बात का प्रमाण है कि एसोसिएशन निस्वार्थ भाव से पत्रकारिता, पत्रकार व समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। एसोसिएशन राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर उन्नत एवं विकास के कार्य करती है और रहेंगी। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा पत्रकारिता, पत्रकार, समाज के लिए किये गये योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद इरफानुल्लाह खान व गिरिराज सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष पूर्वांचल नवेद आलम, मंडल सचिव गोरखपुर डॉ. अतीक अहमद, मोहम्मद आजम, जुबेर आलम, अखिलेश्वर धर द्विवेदी, मेराज अहमद, डाॅ. वेद प्रकाश निषाद, सुनील कुमार भारती, रमाशंकर गुप्ता, सतीश मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Samad Ahmad Siddiqui

Related Posts

सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पैदल आक्रोश मार्च निकाला

Spread the love

Spread the loveमीडियाकर्मियों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की…

परिचर्चा : महिलाएं गर उठी नहीं तो ज़ुल्म बढ़ता जाएगा…

Spread the love

Spread the loveगोरखपुर। दिशा छात्र संगठन द्वारा ‘अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के विवेकानन्द लॉन में ‘अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस और स्त्री मुक्ति आन्दोलन की दिशा’ पर परिचर्चा रखी गयी।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *