
16वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

गोरखपुर| गुरुवार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 16वां स्थापना दिवस गाज़ी रौजा तिराहा स्थित राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय में बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पत्रकारों ने केक काटकर एक दूसरे को बधाईयाँ दी गई आए हुए मेहमानों ने एसोसिएशन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ज्ञात हो कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन विश्वस्तर पर पत्रकार हित के लिए सतत संघर्षशील अग्रणी संस्था है। जिसका गठन 5 सितम्बर 2008 को हुआ। संस्था सोसाइटी एक्ट में पंजीकृत हुई। ट्रस्ट एक्ट, नीति आयोग, एन.जी.ओ दर्पण, एम. एस. एम.ई., आई.एस.ओ व आई.ए.एफ में भी पंजीकृत कराई गई।
