
एमएसआई इण्टर कॉलेज के ऑडिटोरियम में तमसीली मुशायरे का हुआ आयोजन
गोरखपुर। साजिद अली मेमोरियल कमेटी और हामिद अली एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार की रात एमएसआई इण्टर कॉलेज के ऑडिटोरियम में तमसीली मुशायरे का आयोजन हुआ। महानगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मशहूर शायरों का कलाम बेहतरीन अंदाज में पेशकर खूब वाहवाही लूटी।
मुशायरे का आगाज हुदा सुहेल ने दानिश गजल का कलाम पढ़ कर किया। इसी तरह मारिया निसार ने परवीन शाकिर का कलाम, मुहम्मद उस्मान ने सागर आजमी का कलाम, रियाज अली ने आदिल लखनवी का, उम्मे हबीबा ने अंजुम रहबर का, ज़िकरा परवीन ने शबीना अदीब का, फ़िरदौसिया सलमान ने शाइस्ता सना का, मुहम्मद कामरान ने इमरान प्रतापगढ़ी का, ज़िकरा फातिमा ने लता हया का मुहम्मद अशअर ने इकबाल अशअर का, सय्यद उनैजा ने सबा बलरामपुरी का, मोहम्मद शाहिद ने अल्ताफ ज़िया का और मोहम्मद आजम ने खुमार बाराबंकी का कलाम अपनी अपनी आवाज में पेश किया। शानदार कलाम पेश करने वाली उम्मे हबीबा को प्रथम, मोहम्मद आजम को द्वितीय और मारिया निसार को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। मुशायरे के आयोजक मुहम्मद फ़र्रुख़ जमाल कहा कि लगभग तीन महीनों की कड़ी मेहनत के बाद बच्चों को आज के इस ऐतिहासिक तमसीली मुशायरे के लिए बच्चों को तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि तमसीली मुशायरा का यह मंच पूर्वांचल के बच्चों के लिए एक सुनहरा मौका था। जहां उन्होंने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया है। कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिस, शायर डॉ. कलीम कैसर व अनवर जया ने बच्चों की हौसला अफजाई की।
इस मौके पर कामिल खान, प्रवीण श्रीवास्तव,आसिफ सईद, मुहम्मद नदीमुल्लाह अब्बासी, जफर अहमद खान, डॉ. दरख़्शां ताजवर, ज़फर अमीन डक्कू, काज़ी, कलीमउल हक, ख़्वाजा नासिर अली, ग़ुलाम हसन, रहमा सरवत, डॉ. सलमा शाहीन, डॉ. रूशदा कुदसिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।