
गोरखपुर। कच्ची बाग कब्रिस्तान उत्तरी गेट मुहल्ला घोसीपुर के पास शनिवार 14 दिसंबर को रात 8 बजे से जलसा-ए-गौसुलवरा व लंगर-ए-आम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सैयद मो. काशिफ ने दी है।
उन्होंने बताया कि जलसे में सैयद मो. हम्ज़ा अशरफ, मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी व कारी मोहम्मद अनस क़ादरी तकरीर करेंगे। संचालन कारी अफज़ल बरकाती जबकि नात व मनकबत क़ासिद रज़ा इस्माईली व कारी आबिद अली निजामी पेश करेंगे। उन्होंने तमाम लोगों से जलसे में शिरकत की दरख्वास्त की है।
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email
LinkedIn