
गोरखपुर। उप्र मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को 343 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। चाक चौबंद व्यवस्था के बीच परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में सात केंद्रों पर हुई।
पहली पाली में 303 व दूसरी पाली में 40 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। पहली पाली में सबसे ज्यादा मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर में 101 में परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। वहीं दूसरी पाली में मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर गोरखनाथ में 15 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। पहली पाली में सेकेण्डरी (मुंशी/मौलवी) की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में सीनियर सेकेण्डरी (आलिम) की परीक्षा हुई।
दोनों पाली मिलाकर 1210 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 867 ने परीक्षा दी। परीक्षार्थियों की परीक्षा के प्रति दिलचस्पी पिछले कुछ सालों में बहुत घटी है। परीक्षा 22 फरवरी तक चलेगी।