छात्रों ने बर्ड वांचिंग और नेचर ट्रेल का लिया आनंद

Spread the love

प्रख्यात पर्यावरणविद् वाइल्ड लाइफ फिल्म निर्माता माइक एच पाण्डेय की वेटलैंड संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर फिल्में देखी

विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान में आयोजित हुआ कार्यक्रम, छात्रों के साथ शिक्षक भी हुए शामिल

गोरखपुर। विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में स्कूली छात्र-छात्राओं और पक्षी प्रेमियों ने नेचर ट्रेल और बर्ड वॉचिंग का आनंद लिया। प्राणी उद्यान के सभागार में प्रख्यात पर्यावरणविद् वाइल्डलाइफ फिल्म निर्माता माइक हरिगोविंद पाण्डेय की वेटलैंड संरक्षण और लद्दाख पर आधारित इको टूरिज्म फिल्म का प्रदर्शन देखा। 

गोरखपुर वन प्रभाग, हेरिटेज फाउडेशन, नमामि गंगे और शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुई। सभी ने वेटलैंड की महत्ता समझा। संवाद कर वेटलैंड संरक्षण पर संवाद में भी शामिल हुए और वेटलैंड संरक्षण की शपथ ली।

सभी को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। छात्रों ने उद्यान के भ्रमण के साथ परिसर में स्थित 31 एकड़ के वेटलैंड क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्य को भी अनुभव किया। विभिन्न पक्षी प्रजातियों का अवलोकन किया। छात्रों से वेटलैंड और नदियों के जल को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने की अपील की।

क्षेत्रीय वनाधिकारी प्राणी उद्यान गौरव वर्मा ने छात्रों को राज्य पक्षी सारस, राज्य जलीय जीव डॉल्फिन, राज्य पशु बारहसिंगा और प्रवासी पक्षियों के बारे में जानकारी दी। प्रभारी क्षेत्रीय वनाधिकारी मुख्यालय रेंज दिनेश कुमार चौरसिया ने सभी छात्रों एवं शिक्षकों से पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया। नमामि गंगे से जुड़े विशेषज्ञों ने प्राणी उद्यान के वेटलैंड में आने वाले पक्षियों के बारे में छात्रों को अवगत कराया।

कार्यक्रम में हेरिटेज फाउंडेशन से मनीष चौबे, हरिटेज वारियर्स सूरज साहनी, वन दरोगा राहुल, बीट प्रभारी बीरबल निषाद, वन रक्षक रामभुवाल मौर्या, वन दरोगा हिमांशु गोंड समेत अन्य वनकर्मी उपस्थित रहे। 

बखिरा वन्यजीव अभयारण्य समेत यूपी में 10 रामसर आर्द्रभूमियां

हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 10 रामसर साइट्स हैं जो राज्य से समृद्ध आर्द्रभूमि पारिस्थितिकी तंत्र को प्रदर्शित करती हैं। ये स्थल न केवल जैव विविधता के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में भी सहायक हैं। उन्होंने बताया कि 2005 में सिर्फ एक ऊपरी गंगा नदी (ब्रजघाट से नरौरा खिंचाव) ही रामसर साइट्स थी लेकिन 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद 2019 में नवाबगंज पक्षी अभयारण्य, साण्डी पक्षी अभयारण्य, समसपुर पक्षी अभयारण्य,समन पक्षी अभयारण्य, पार्वती अरगा पक्षी अभयारण्य, सरसई नावर झील रामसर साइट्स घोषित हुई। 2020 में सुर सरोवर झील, 2021 में हैदरपुर वेटलैंड, 2022 में बखिरा वन्यजीव अभयारण्य नामित हुआ।

  • Ahmad Atif

    Related Posts

    सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पैदल आक्रोश मार्च निकाला

    Spread the love

    Spread the loveमीडियाकर्मियों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की…

    परिचर्चा : महिलाएं गर उठी नहीं तो ज़ुल्म बढ़ता जाएगा…

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। दिशा छात्र संगठन द्वारा ‘अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के विवेकानन्द लॉन में ‘अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस और स्त्री मुक्ति आन्दोलन की दिशा’ पर परिचर्चा रखी गयी।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *