प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया सेमी कॉन इंडिया का इनॉग्रेशन

Spread the love

ग्रेटर नोएडा। पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा के एक्स्पो मार्ट में आयोजि सेमी कॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन किया। इस दौरान वे प्रदर्शनी को देखते नज़र आए। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर पार्क बनाने की योजना बनाई गई है। सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में यूपी को हब के रूप में विकसित करने की योजना सरकार ने तैयार की है। यह उसी मुहिम का हिस्सा है।इसके लिए जमीन की भी व्यवस्था की गई है।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम में भाग लेकर यूपी को सेमीकंडक्टर निर्माण का हब बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की इस दिशा में निर्धारित नीति का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर मिशन पर आज कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं। उन्हें डिजिटल इंडिया मिशन के बारे में पढ़ना चाहिए। भारत के युवा आज कुछ अलग करने की चाहत रखते हैं। जो चल रहा है, उसे वैसे ही चलने दिया जाए, आज का युवा भारत इस भावना पर नहीं चलता है।

सेमी कॉन इंडिया 2024 में 26 देशों के 836 एक्जीबिटर और 50 हजार से अधिक विजिटर भाग ले रहे हैं। आज का युग सिलिकॉन डिप्लोमेसी का युग है। हम सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में कई देशों से सहयोग बढ़ा रहा है।

हमें यह याद रखना है कि जब टेक्नोलॉजी के साथ डेमोक्रेटिक वैल्यू जुड़ जाती है, तब टेक्नोलॉजी की पॉजिटिव एनर्जी बढ़ जाती है। अगर टेक्नोलॉजी से डेमोक्रेटिक वैल्यू हट जाती है, तो टेक्नोलॉजी घातक हो जाती है। भारत दुनिया का आठवां देश है, जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़ा ये आयोजन हो रहा है।हमारा पूरा ध्यान भारत में निर्मित चिप्स की संख्या बढ़ाने पर है

महत्पूर्ण बाते :

हमारा फोकस एकदम साफ है, हम हमारे देश भारत को मजबूत करेंगे ।हम ऐसी दुनिया बनाना चाहते है जो रुके या ठहरे नहीं , लगातार चलती रहे।

इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को  500बिलियन डॉलर तक पहुंचना ताकि भारत के युवाओं के लिए करीब 60 लाख जॉब क्रिएट होंगी।

भारत के पास 3d पॉवर हैं,1–भारत की आज की हमारी रिफॉर्मिंग गवरमेंट,2–भारत में बड़ते मैन्यूफैक्चरिंग बिल्टस,3–भारत का मार्केट
डायस मैं एनर्जी सिर्फ एक डायरेक्शन में जाती है। लेकिन भारत के सेमी कंडक्टर इंडस्ट्री में स्पेशियल डायस लगे है जिससे एनर्जी दोनो डायरेक्शन में जाती है। सरकार पूरे सेमीकंडक्टर चैन को आगे बड़ा रही है ,मैने इस साल लाल किले से कहा है की मेरा सपना है की दुनिया की हर डिवाइस में मेड इन इंडिया चीप हो ।

सेमीकॉन इंडिया-2024 आयोजन भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी पहले से ही वैश्विक सेमीकंडक्टर डिजाइन के रूप में स्थापित हो रहा है। छह प्रमुख कंपनियां प्रदेश में स्थापित हैं। सैमसंग ने अपनी यूनिट की स्थापना नोएडा में ही किया । स्थानीय प्रतिभा को लाभ उठाने में सहयोग प्रदान कर रही हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारतीय प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए अगले 10 साल में 85 हजार इंजीनियर और तकनीशियनों को तैयार करने का लक्ष्य है। इसके लिए 130 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है। सेमीकंडक्टर क्षेत्र की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही तैयार किए गए है।

  • Inzamam Khan

    Related Posts

    पोस्टर प्रदर्शनी : औरत जब तक तंग रहेगी, जंग रहेगी, जंग रहेगी!

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। ‘दिशा छात्र संगठन’ और ‘स्त्री मुक्ति लीग’ की ओर से 115 वें ‘अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस’ (8 मार्च) की पूर्व संध्या पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के गेट पर पोस्टर…

    छात्रों ने बर्ड वांचिंग और नेचर ट्रेल का लिया आनंद

    Spread the love

    Spread the loveप्रख्यात पर्यावरणविद् वाइल्ड लाइफ फिल्म निर्माता माइक एच पाण्डेय की वेटलैंड संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर फिल्में देखी विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *