अमन ओ शांति के साथ निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी
तुर्कमानपुर के जुलूस में रफी महमूद खां, दानिश मो. खां, तारिक महमूद खां, तनवीर अहमद, अरशद खान, नवीद मोहम्मद, एंजल अहमद, आरिश अहमद, सोहराब, छोटे, ज़फ़र अहमद आदि शामिल रहे। गाजी रौजा के जुलूस में हाफिज अयाज अहमद शुएब, हाजी उबैद खान, कासिफ, शिराज, शहबाज, शादाब अहमद, अब्दुल मतीन फैज, तारिक खान आदि शामिल रहे। मुहल्ला मियां बाजार रेती रोड से वारिस कमेटी व मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर की ओर से जुलूस निकाला गया। जुलूस में नूर मो. दानिश, हाफिज रहमत अली निजामी, हाफिज आमिर हुसैन निजामी, हाफिज सैफ अली, हाफिज अशरफ रज़ा, अब्दुल कादिर, शहाबुद्दीन अली, अहमद आतिफ, मो. जैब, मेराज, मो. फरहान, शहंशाह, रेहान, तौसीफ, फैजान, उबैद, मौलाना दानिश रज़ा अशरफी आदि लोग मौजूद रहे। दावते इस्लामी इंडिया की ओर से खूनीपुर, अंजुमन ज्याए मुस्तफा नौजवान कमेटी जमुनहिया बाग से जुलूस में निकाला गया। मुहल्ला रहमतनगर के जुलूस में अली गज़नफर शाह, मुजफ्फर शाह, तौसीफ अहमद, आसिफ आदि शामिल रहे। अहमदनगर चक्शा हुसैन, बक्शीपुर, घासी कटरा, धम्माल, तिवारीपुर, रसूलपुर, गोरखनाथ, खूनीपुर, घोसीपुरवा, सूर्य विहार कालोनी, जमुनहिया बाग, शाहिदा बाद सहित सभी मुहल्लों से जुलूस निकला। जगह-जगह जुलूस का स्वागत हुआ। जुलूस का मुख्य केंद्र नखास चौराहा रहा। जुलूस के मार्गों पर कई जगह स्वागत द्वारा बने थे। जिसे गुब्बारों व झालरों से सजाया गया था। जगह-जगह जुलूसों का स्वागत कर मीठा चावल, बिस्किट, केक, इमरती आदि बांटी गई। लंगर भी बांटा गया। जुलूस में लोग लोग सेल्फी लेते भी दिखे। कई जुलूसों में मस्जिद व दरगाहों के मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे। जुलूस में घोड़ा, बग्घी आदि शामिल रहे। जाफरा बाजार में समाजसेवी आदिल अमीन पुलिस प्रशासन के शिवांशु शेखर राय सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने जुलूसों को शांतिपूर्वक निकलवाने में महती भूमिका अदा की। वहीं मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाज़ार से जुलूस निकाला गया। जुलूस में लोग इस्लामिक परचम लेकर चल रहे थे। नात-ए-पाक व इस्लामी नारों की सदा बुलंद की जा रही थी। जुलूस समाप्ति के बाद मदरसे में ईद मिलादुन्नबी की महफ़िल हुई।