
गोरखपुर। गोरखनाथ के रहने वाले रिजवान अहमद व शाहिना खातून के चौदह वर्षीय पुत्र मो. शहजाद ने चार साल में पूरा कुरआन-ए-पाक हिफ्ज (कंठस्थ) कर लिया है। शहजाद ने अपनी पढ़ाई मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार से पूरी की है। हाफिज बनने पर शहजाद के उस्ताद हाफिज व कारी सरफुद्दीन मिस्बाही और हाफ़िज़ शारिक, हाफिज अरीब, मो. आजाद, मो. आसिफ, कारी जमील, मो. अलाउद्दीन, मोइनुद्दीन ने मुबारकबाद पेश की।