रमज़ान के पाक महीने में आपसी सौहार्द और देश की उन्नति के लिए 8 वर्षीय ‘ऐमन फातिमा’ ने रखा पहला रोज़ा

Spread the love

गोरखपुर/पादरीबाजार, – रमज़ान के पाक महीने में महानगर के पादरी बाजार की 8 वर्षीय ‘ऐमन फातिमा’ ने अपने जीवन का पहला रोज़ा देश की उन्नति प्रगति और आपसी सौहार्द व भाईचारे के लिए रखा । नवल्स अकादमी के प्राचार्य वारिस सिद्दीकी की पुत्री ऐमन ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ इस आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत देश के एकता और अखंडता के लिए की।

उनके माता-पिता ने इस खास मौके पर उन्हें ढेरों दुआएं और आशीर्वाद दिए। उन्होंने कहा कि ऐमन की राष्ट्रहित में यह पहल न सिर्फ उनके लिए गर्व की बात है, बल्कि यह अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणादायक है।

पिता वारिस सिद्दीकी ने बताया कि पिछले कई दिनों से बिटिया रोज़े के बारे में अपनी अम्मी जरीना खातून से पूछ कर उत्साहित हो रही थी और रमज़ान के पहले दिन सभी बिधि विधान के अनुसार रोजा पूरा किया l

नवल्स समूह के अध्यक्ष डॉ. संजयन त्रिपाठी ने बिटिया को बधाई देते उज्ज्वल भविष्य की कामना की l

ऐमन फातिमा ने कहा, “रमज़ान सब्र, इबादत और मगफिरत का महीना है। मैंने इसे दिल से अपनाया और अल्लाह से दुआ मांगी कि वह हम सभी देशवासियों को अमन चैन का मामला फरमाएं।”

इस मौके पर परिजनों और सुधिजनों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और इस खास दिन को यादगार बनाया।

  • Syed Farhan Ahmad

    Related Posts

    माह-ए-रमज़ान का दूसरा जुमा : हफ्ते की ईद रोजेदारों ने अल्लाह की रजा में गुजारी

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। माह-ए-रमजान के दूसरे जुमा की नमाज शहर की छोटी बड़ी सभी मस्जिदों में अमन, शांति, खुशहाली, तरक्की व भाईचारे की दुआ के साथ अदा की गई। सभी…

    रमजान सब्र, भलाई, रहमत व बरकत का महीना

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। माह-ए-रमजान सब्र, भलाई, रहमत और बरकत का महीना है। रमजान में मुसलमान गरीब, असहाय और जरूरतमंदों का ख्याल रख कर उनकी मदद कर रहे हैं। रमजान में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *