
मासिक संगोष्ठी

गोरखपुर। चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर व मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक में मासिक संगोष्ठी हुई। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत से आगाज़ हुआ। नात पेश की गई।
चिश्तिया मस्जिद में नायब काजी मुफ्ती मो. अजहर शम्सी व मौलाना महमूद रज़ा ने कहा कि पैगंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने जिस समाज का निर्माण किया उसमें बड़ों का अदब, छोटे से प्रेम, कमजोरों के प्रति सहानुभूति, बच्चों से प्यार, महिलाओं का सम्मान, मजदूरों के साथ उचित व्यवहार, कानून के प्रति जागरुकता और अन्याय के प्रति घृणा का वातावरण उत्पन्न हुआ। इस तरह पैगंबरे इस्लाम ने ऐसे आधुनिक इस्लामी समाज का निर्माण किया और एक ऐसे शासन-व्यवस्था की आधारशिला रखी, जिसके आधार पर आज बड़ी आसानी से आधुनिक युग का निर्माण किया जा सकता है। पैगंबरे इस्लाम बहुत ही शानो अजमत वाले हैं।
