
भगत सिंह के जन्मदिवस पर स्मृति संकल्प अभियान

भगत सिंह के जन्मदिवस पर स्मृति संकल्प अभियान
दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा की ओर से भगतसिंह के जन्मदिवस (28 सितम्बर) पर चलाए जा रहे 'स्मृति संकल्प अभियान' के तहत गोरखपुर में भगतसिंह चौराहा, बेतियाहाता स्थित भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा किया गया।
क्रांतिकारी विचारधारा की पुनः आवश्यकता
दिशा के सदस्य अंजलि ने कहा कि भगतसिंह और उनके संगठन एचएसआरए (हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन) का स्पष्ट तौर पर यह मानना था कि गोरे साहबों के जाने के बाद अगर भूरे साहब सत्ता में बैठकर जनता पर डण्डे बरसाते हैं तो इससे आम जनता की ज़िन्दगी में कोई फर्क़ नहीं आने वाला।
भगत सिंह का मकसद - हर प्रकार की लूट का अंत
भगत सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा था कि उनका मकसद केवल विदेशी हुकूमत से आजादी नहीं, बल्कि हर तरह की लूट को समाप्त करना था। चाहे वह इंसान द्वारा दूसरे इंसान की लूट हो या एक देश द्वारा दूसरे देश की लूट हो ।
