
गोरखपुर महोत्सव 2025:गोरखपुर वन प्रभाग, गोरखपुर जू और हेरिटेज फाउंडेशन का संयुक्त आयोजन
पर्यावरणविद माइक हरिगोविंद पाण्डेय की फिल्मों का होगा प्रदर्शन
दोपहर 12 से 2 बजे तक योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होगा आयोजन
आनलाइन क्विज के प्रतिभागियों को मिलेगा प्रमाण पत्र, निशुल्क होगा प्रवेश
गोरखपुर। गोरखपुर वन प्रभाग, शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान एवं हेरिटेज फाउंडेशन (रजि.) के संयुक्त तत्वावधान में 03 दिवसीय वाइल्ड लाइफ, एनवायरमेंट एवं इको टूरिज्म आधारित फिल्मोत्सव 10,11 और 12 जनवरी को आयोजित होगा। गोरखपुर महोत्सव 2025 के तहत इस साल महोत्सव की यह तीसरी श्रृंखला है। फिल्मोत्सव में प्रदर्शित होने वाली फिल्में जैक्सन वाइल्ड 2024 लिगेसी अवार्ड से सम्मानित संरक्षणकर्ता वाइल्डलाइफ निर्माता निर्देशक माइक हरिगोविंद पाण्डेय ने उपलब्ध कराई हैं।
यह जानकारी, शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के निदेशक आईएफएस विकास यादव और हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि 10 से 12 जनवरी को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र में फिल्मोत्सव का आयोजन दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक आयोजित होगा। फिल्मोत्सव में सभी वर्गो के लिए प्रवेश निशुल्क है। लोगों में वन, पर्यावरण एवं वन्यजीव के संरक्षण के प्रति ध्यान आकृष्ट करने के लिए खुली आनलाइन क्विज प्रतियोगिता भी निशुल्क आयोजित है। प्रतियोगिता का गुगल फार्म का लिंक हेरिटेज फाउंडेशन की बेबसाइट्स पर उपस्थित है। क्विज में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को फिल्मोत्सव के दौरान ही प्रमाण पत्र मिलेगा। हर बार की तरह इस बार भी महोत्सव में गोरखपुर पब्लिक स्कूल रानीबाग, सेंट जेवियर्स स्कूल, संस्कृति पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल और माऊंट जी लिट्रा समेत कई विद्यालयों और उनके छात्रों ने रुचि दिखाई है। महोत्सव में शामिल होने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र के साथ रोमांचक, ज्ञानपरक फिल्मों की दुनिया का सैर करने का मौका मिलेगा।
प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव ने महानगरवासियों और शैक्षणिक संस्थानों से अपील किया कि वे अपने पाल्यों एवं छात्रों को इस जागरूकता भरे कार्यक्रम से अधिकाधिक संख्या में जोड़े। उन्होंने कहा कि वाइल्ड लाइफ फिल्मोत्सव से हमारी कोशिश प्रकृति, पर्यावरण, और जीव-जंतुओं के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की है। प्रदर्शित फिल्में यह दिखाती हैं कि वन्यजीवों और उनके आवासों का संरक्षण क्यों जरूरी है। यह मंच बच्चों और युवाओं को प्रकृति के महत्व के बारे में शिक्षित करने का प्रभावी साधन हैं। हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने कहा कि हमारी कोशिश बच्चों और युवाओं में वन, पर्यावरण एवं वाइल्डलाइफ संरक्षण के प्रति संवेदी बनाना है। फिल्मों में कला और विज्ञान का संगम होता है, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ शिक्षित और प्रेरित भी करता है।