
गोरखपुर। सोमवार को उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षाएं जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक शुरु हुईं। परीक्षा में 40 मदरसों के 1210 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। नकलविहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में सचल दल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। सीसीटीवी की निगरानी में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक पहली पाली में मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी) और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक दूसरी पाली में आलिम (सीनियर सेकेण्डरी) की परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट की व्यवस्था रही जिससे परीक्षा की वेब कास्टिंग भी हुई। परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहा।
पहले दिन 1210 में से 867 हाजिर व 343 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। पहली पाली में मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी) की परीक्षा हुई। पहली पाली में 963 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 658 परीक्षार्थी हाजिर व 305 गैर हाजिर रहे। वहीं दूसरी पाली में आलिम (सीनियर सेकेण्डरी) की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में 247 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 209 परीक्षार्थी हाजिर व 38 गैर हाजिर रहे।