बैठक के मुख्य अतिथि एवं पूर्व पार्षद अशरफ अली ने कहा कि बारह रवीउल अव्वल ईदमिलादुन्नबी का दिन सभी लोगों के लिए बड़ा ही मुर्सरत का दिन होता है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर का जुलूस -ए- मुहम्मदी का जुलूस बड़े ही शानो-शौकत के साथ निकालकर पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम के यौमे पैदाइश की खुशी मनाते हैं।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद नवीउल्लाह अंसारी, पूर्व पार्षद अशरफ अली, मिस्बाहुददीन सिद्दीकी, हाफिज बदरूद्दीन, पार्षद उजैर अहमद, मुर्तजा हुसैन रहमानी, शकील अहमद अंसारी, आबिद अली, अफजाल अहमद बब्लू, मंसूर आलम, रजी अहमद, नवी भाई , शीश महल दरगाह जाफरा बाजार के गद्दीनशीन सज्जाद अली रहमानी, साजिद अली चौधरी, आजम अली घोसी, अंजुम तारिक, सैफूर्रहमान, रिजवान कादरी, इरफान घोसी, वकील अहमद, वसीम अहमद, डा. एम सेराज सलमानी, डा. शाहिद अंसारी, बरकत अली, भोला घोसी, जब्बार घोसी, इसराइल घोसी, सनव्वर खान, अकील अहमद मुन्ना, फैसल अंसारी, सरफराज, शमीम खान, ऐनुल हसन, सलमान खान, शहजाद अली, शहादत, अजीज पप्पू, जाकिर अली, नूर अंसार, कमालुद्दीन, अरशद राही, फखरूद्दीन घोसी, चौधरी बदरे आलम भानू, साबिर अली, अल्ताफ हुसैन, महबूब आलम, अफजल हुसैन, अहमद हुसैन, जलालुद्दीन, नईम अरशद, अशफाक आलम, मुहम्मद यूनुस अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।