
उर्स-ए-मुक़द्दस
सैयद फरहान अहमद
"द आवाज़"

गोरखपुर। दीन-ए-इस्लाम के पहले मुअज़्ज़िन (अज़ान देने वाले) सहाबी-ए-रसूल हज़रत सैयदना बिलाल हबशी रदियल्लाहु अन्हु के उर्स-ए-मुक़द्दस पर शनिवार को मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक, मकतब इस्लामियात चिंगी शहीद इमामबाड़ा तुर्कमानपुर, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाजार, चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर व मुस्लिम घरों में क़ुरआन ख़्वानी व फातिहा ख़्वानी हुई। हज़रत बिलाल को शिद्दत से याद कर अकीदत का नज़राना पेश किया गया।

