तैयारी शुरू : जुलाई या अगस्त माह से भरे जाएंगे हज फॉर्म

Spread the love

सैयद फरहान अहमद
"द आवाज़"

तैयारी शुरू : जुलाई या अगस्त माह से भरे जाएंगे हज फॉर्म
Haj 2025

गोरखपुर। साल 2024 की हज यात्रा सम्पन्न होने के बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया हज 2025 की तैयारी शुरू करने जा रही है। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश हज कमेटी आफ इंडिया ने इस बाबत पत्र जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि साल 2025 हज यात्रा की घोषणा साल 2024 के जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह या अगस्त माह के पहले सप्ताह में कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हज 2025 की तैयारी के संबंध में हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई ने वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in पर हज सत्र 2025 के संबंध में सर्कुलर जारी किया है। हज, उमरा मंत्रालय ने सऊदी अरब सरकार की सूचना के आधार पर भारतीय दूतावास रियाद, सऊदी अरब द्वारा यह निर्देश जारी किया है कि तैयारी जल्द शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा हज यात्रा पर जाने वाले इच्छुक हज यात्रियों को यह सलाह दी गई है कि इच्छुक हज आवेदक अपना अन्तर्राष्ट्रीय मशीन पठनीय पासपोर्ट तैयार रखें। ऐसे हज आवेदक जिनके पासपोर्ट की वैधता 15 जनवरी 2026 से पूर्व समाप्त हो रही है, उन्हें अपना पासपोर्ट समय से तैयार रखने की आवश्यकता है ताकि हज की घोषणा होने पर वे अपना आवेदन समय पर कर सकें।

  • Related Posts

    अनिल कुमार मौर्य एक बार फिर बने इंजए के जिलाध्यक्ष

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर, झारखंड। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) की जिला पूर्वी सिंहभूम इकाई का पुनर्गठन साकची, हाजी अब्दुल रहीम कॉम्प्लेक्स स्थित जिला कार्यालय में किया गया।    यह पुनर्गठन राष्ट्रीय…

    सांप्रदायिकता पर निर्मित फ़िल्म ‘फ़िराक़’ दिखाई गई

    Spread the love

    Spread the loveगोरखपुर। गोरखपुर सिनेफाइल्स की ओर से ‘शहीद भगत सिंह पुस्तकालय’, संस्कृति कुटीर जाफ़रा बाजार में नंदिता दास द्वारा सांप्रदायिकता पर निर्मित फ़िल्म ‘फ़िराक़’ की स्क्रीनिंग किया गए। कार्यक्रम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *