काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह : बच्चों ने रंगोली और पेंटिंग में उकेरी शहीदों की कहानियां

Spread the love

शहीदों के परिजन हुए सम्मानित

एतिहासिक दस्तावेजों के प्रदर्शन से जीवित हुए

काकोरी नायकों के क़िस्से शहीदों के नामों पर लगाए गए पौधे

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह : बच्चों ने रंगोली और पेंटिंग में उकेरी शहीदों की कहानियां

इंजमाम खान
"द आवाज़"

गोरखपुर। चम्बल संग्रहालय पंचनद की ओर से में मनाए जा रहे काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के प्रथम दिन शहर में विविध कार्यक्रम हुए।

समारोह का आग़ाज़ पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के शहादत स्थल जिला कारागार में स्थित उनकी प्रतिमा को सलामी देकर हुआ। सैकड़ों की संख्या में लोग अपने हाथों में तिरंगा लिए असुरन चौराहे पर एकत्रित हुए पद यात्रा करते हुए जिला कारागार पहुंचे। पदयात्रा में मौजूद लोगों ने “काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों की याद में नारे लगाए गए। पदयात्रा में शामिल लोगों ने जिला कारागार पहुंचकर शहादत स्थल और कारावास में शहीदों को याद किया। पदयात्रा का नेतृत्व धीरेंद्र प्रताप ने किया।

नगर निगम के सभागार में काकोरी केस के नायकों का देश विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ। जिसमें शहीद मनींद्र नाथ बनर्जी के पौत्र गौतम कुमार बनर्जी एडवोकेट ने कहा कि काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह का यह आयोजन आने वाली पीढ़ी के लिए एक नई सीख व नई दिशा दिखाने का काम करेगी। आज़ादी के आंदोलन के दौरान जो यातनाएं हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने सही और शहीद हुए उनके बारे में जानने का मौक़ा इस आयोजन से मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को आज़ादी के आंदोलन से अवगत करवाना जरूरी है। आज़ादी में दी गई क़ुर्बानियो को जानकर युवाओं को आज़ादी की क़ीमत पता चलेगी और इस युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों को याद दिलाने में सहायक होगी।

डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि देश के क्रांतिवीरों ने अपने प्राणों का उत्सर्ग कर शक्तिशाली अंग्रेज़ी सरकार की जड़ें हिला दी थी। काकोरी कि यह एतिहासिक घटना वर्तमान समय में नई पीढ़ी के लिए साहस और बलिदान की एक उम्दा मिसाल प्रस्तुत करती है ।

महापौर मंगलेश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। गायिका वर्षा श्रीवास्तव ने गीत प्रस्तुत किया। फ्यूजन डान्स अकादमी ने ऐ मेरे वतन के लोगोंगीत पर नाट्य नृत्य प्रस्तुति दी।

समारोह में विजेंदर अग्रहरी, अविनाश गुप्ता, रीना जयसवाल, हरगोविंद प्रवाह आदि मौजूद रहे। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगोली और पेंटिंग के माध्यम से शहीदों की जीवनी, उनकी क्रांति गाथाओं को उकेरा। आज़ादी के मतवालोंविषय पर नगर निगम कैंपस में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले युवाओं ने काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों की वीरगाथा, शौर्य पराक्रम और क़ुर्बानी को सुंदर रंगों के मिश्रण से जीवंत किया। वही सेंट एंड्रयूज़ कॉलेज के प्रांगण में सिनेमा और भारत के शहीदविषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर सैकड़ों युवा कलाकारों ने कैनवस पर काकोरी के शहीदों के गौरवशाली कृतित्व को पेंट और ब्रश से उकेरा।

पेंटिंग प्रतियोगिता के मुख निर्णायक चित्रकार अजय कुमार, पवन कुमार व ईश कुमार रहे। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक अनिल जायसवाल, साकेत विक्रम सिंह , अरविंद प्रजापति, मंजेश कुमार और स्वाति वर्मा रहीं। चित्र कला प्रतियोगिता संपन्न कराने में प्रोफ़ेसर जेके पांडे का विशेष योगदान रहा ।

समारोह में काकोरी ट्रेन एक्शन से सम्बंधित ऐतिहासिक दस्तावेजों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी रही । इस प्रदर्शनी में शहीदों के बीच होने वाले पत्राचार, काकोरी ट्रेन एक्शन से संबंधित ख़बरों के अख़बार, शहीदों पर चले मुकदमों की डीटेल्स इत्यादि दस्तावेजों को देखकर लोग जंगे आज़ादी की लड़ाई में काकोरी ट्रेन एक्शन की एतिहासिक घटना के वर्तमान साक्षी बने। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के मुख्य संयोजक डॉक्टर शाह आलम ने प्रदर्शनी में शामिल दस्तावेजों के बारे में क्रमवार जानकारी से लोगों को अवगत कराया।

पार्षद विजेंद्र आग्रही के नेतृत्व में शहीदों के नाम पर पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम में शुभम सोनकर, योगेंद्र प्रताप, दीपक शर्मा, आराधना श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, वर्षा श्रीवास्तव, सुधिराम रावत, इन्द्रजीत कुमार, चंदन आर्या, राजू गुप्ता, मंजेश कुमार, इंद्रप्रकाश निगम, सागर भारती, रविकांत, कुणाल कुमार, राज, जयंत, राहुल झा, अंकित गौतम, सुधिराम रावत व पुलकित बिंद्रा ने महती भूमिका निभाई।

सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार होने वाले विविध कार्यक्रमों की विधिवत तैयारी हो चुकी है। उन्होंने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

9 अगस्त 2024 (शुक्रवार) का कार्यक्रम

प्रातः 10 बजे, काकोरी केस से संबंधित दुर्लभ दस्तावेजों, पत्रों, तस्वीरों, टेलीग्राम, मुकदमें की फाइल, पुस्तकों आदि की प्रदर्शनी। स्थानः सदन सभागार, नगर निगम।

प्रातः11 बजे, देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानः सदन सभागार, नगर निगम।

प्रातः 11.30 बजे, ‘भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन का इतिहासविषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता स्थानः असेम्बली सभागार, सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेज।

अपराह्न 2 बजे, भोजनावकाश अपराह्न 2.30 बजे, ‘युवाओं की नजर में आजादी के मायनेविषय पर स्पीच कंप्टीशन स्थानः सदन सभागार, नगर निगम।

सायं 4.45 बजे, काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उचित सम्मान दिए जाने के संबंध में राष्ट्रपति को ज्ञापन स्थानः सदन सभागार, नगर निगम।

सायं 5 बजे, प्रतिभागियों को प्रमाण प्रत्र वितरण और समापन समारोह स्थानः सदन सभागार, नगर निगम।

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेते लोग
  • Syed Farhan Ahmad

    Related Posts

    मां-बाप की पहली प्राथमिकता हो बच्चों की अच्छी शिक्षा: मुफ्ती अजहर

    Spread the love

    Spread the loveचार दिवसीय जलसा-ए-सीरतुन्नबी व दीनी तालीमी नुमाइश का आगाज गोरखपुर। एमएसआई (मियां साहब इस्लामिया) इंटर कॉलेज बक्शीपुर में चार दिवसीय जलसा-ए-सीरतुन्नबी व दीनी तालीमी नुमाइश (प्रदर्शनी) का गुरुवार…

    अशफ़ाक़ उल्ला खाँ: एकता के प्रतीक और क्रांति के अमर नायक!

    Spread the love

    Spread the love “सात करोड़ मुसलमानों को शुद्ध करना नामुमकिन है, और इसी तरह यह सोचना भी फिजूल है कि पच्चीस करोड़ हिन्दुओं से इस्लाम क़बूल करवाया जा सकता है।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *